’हरितांचल’ हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का उद्देश्य





 

'हरितांचल' पर्यावरण संरक्षण पर आधारित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हैै। जो कि 2002 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से प्रकाशित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए सभी को जागरुक करना ही हरितांचल का एकमात्र उद्देश्य है। अपनी रफ्तार को गति देने के लिए नए जोश और नए मार्गदर्शन के साथ हरितांचल दिल्ली एनसीआर में अपने प्रसार विस्तार का प्रयास कर रहा है। डिजिटल युग को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बातंे सरलता से आप तक पहुंचाने के लिए हमने आॅनलाइन माध्यम का चुनाव किया है। अपने अनुभव और संपर्कों के आधार पर विभिन्न मंत्रालयों, काॅर्पोरेटस, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों च्ैन्े और गैर सरकारी संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषय पर किए जा रहे प्रयासों, कार्यक्रमों, सूचनाओं इत्यादि गतिविधियों को अपने पाठकों के साथ सांझा करना ही हरितांचल का एकमात्र लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि पूर्व की भांति ही हरितांचल के पाठकों का प्यार और सहयोग मिलता रहेगा। हरितांचल के सफल संचालन के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।